मोहाली (public Updates TV): ड्रग मनी और आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की अदालत में पेश किया गया। 7 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद विजिलेंस टीम उन्हें कोर्ट लेकर पहुंची।
पेशी के दौरान अदालत परिसर में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पंजाब पुलिस ने कोर्ट के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात हैं।
पिछले दिनों विजिलेंस ने मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर और दफ्तर में जांच के लिए ले जाकर पूछताछ की थी। इसके साथ ही एजेंसी ने पंजाब सहित दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में समानांतर रेड की कार्रवाई भी की थी।
इसी बीच मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी को अवैध बताया है और पुलिस रिमांड रद्द करने की मांग की है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा।
अकाली दल का आरोप – AAP सरकार ने लगाया ‘अघोषित आपातकाल’
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार ने मजीठिया के समर्थन में मोहाली पहुंचने वाले अकाली कार्यकर्ताओं को घर में नजरबंद कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य भर में प्रमुख सड़कों पर नाके लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका गया, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।
फिलहाल कोर्ट में मजीठिया की पेशी जारी है और जल्द ही सरकारी वकील मामले में स्थिति स्पष्ट करेंगे। मीडिया को कोर्ट परिसर में जाने की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन सुनवाई सामान्य रूप से चल रही है।