धूरी में रोष प्रदर्शन के दौरान टीचर ने की आत्महत्या की कोशिश
सुनाम (Public Updates TV): मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र धूरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बेरोजगार ETT शिक्षक ने प्रदर्शन के दौरान नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुनाम के डीएसपी हरविंदर सिंह खैरा ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगाकर टीचर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक, ETT बेरोजगार शिक्षकों की यूनियन सरकार के खिलाफ लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को यूनियन ने धूरी की मुख्य सड़क पर धरना शुरू किया था, जो नहर से सटी हुई है। प्रदर्शन के दौरान एक शिक्षक ने निराशा में आकर नहर में छलांग लगा दी।
डीएसपी खैरा, जो मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात थे, ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए साहसिक कदम उठाया और अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने उस शिक्षक को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक अनहोनी टल गई।
इस साहसी कार्य के लिए डीएसपी खैरा की चारों ओर सराहना हो रही है। वहीं, यह घटना राज्य में बेरोजगार युवाओं की बढ़ती हताशा और मानसिक दबाव को दर्शाता है।