बटाला/जालंधर (Public Updates TV): बटाला के नजदीकी गांव बोधे दी खुही में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब धार्मिक मेले के दौरान दो अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह घटना रात करीब 1:30 बजे उस वक्त घटी जब गांव की दरगाह पर मेला चल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक हथियारों से लैस होकर मेले में पहुंचे। जब गांव के सरपंच साबा ने उनसे पहचान पूछी तो उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में सरपंच ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक हमलावर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल हमलावर को पकड़ लिया।
इस गोलीबारी में सरपंच समेत कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन के एसएचओ निर्मल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घायलों के बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते हालात नियंत्रण में हैं।