चंडीगढ़/मुंबई (Public Updates TV): पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम से ‘सरदार जी 3’ के सभी पोस्ट हटा दिए हैं और फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस हानिया आमिर को भी अनफॉलो कर दिया है। इस कदम ने फिल्म में दरार की अटकलें बढ़ा दी हैं।
हानिया आमिर को लेकर बढ़ा विवाद
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर विरोध जारी है। FWICE ने आरोप लगाया कि हानिया ने पहले भारत विरोधी पोस्ट शेयर किए हैं। ऐसे कलाकार के साथ काम करना देश की भावनाओं के खिलाफ बताया जा रहा है।
🎤 गुरु रंधावा के ट्वीट के बाद X अकाउंट डिएक्टिवेट
गायक गुरु रंधावा ने बिना नाम लिए दिलजीत दोसांझ पर तंज कसते हुए देशभक्ति से जुड़ी बातें पोस्ट कीं। कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना X (ट्विटर) अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया।
📩 FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ पर सनी देओल को चेताया
FWICE ने सनी देओल को पत्र लिखकर ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत की मौजूदगी पर आपत्ति जताई। उन्होंने फिल्म की देशभक्ति छवि को बनाए रखने के लिए इस पर पुनर्विचार करने को कहा।
🚫 भूषण कुमार और इम्तियाज अली को भी सावधान किया गया
फेडरेशन ने निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक इम्तियाज अली से भी दिलजीत दोसांझ के साथ काम न करने की अपील की है। संगठन के अनुसार, ऐसे विवादित कलाकारों को सपोर्ट करना गलत संदेश देता है।