तेहरान/तेल अवीव/दोहा (Public Updates TV): पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने सोमवार सुबह इजराइल के बीर्शेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया।

हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। मिसाइल एक रिहायशी इमारत पर गिरी, जिससे आसपास की कई इमारतों और गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा।

ईरानी विदेश मंत्री ने सीजफायर की खबरों को किया खारिज
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने साफ किया कि अभी तक इजराइल के साथ कोई औपचारिक युद्धविराम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “अगर इजराइल ईरानी नागरिकों पर हमले बंद करता है, तभी ईरान भी जवाबी कार्रवाई रोक सकता है।”

ट्रम्प ने किया था युद्धविराम का दावा
इससे पहले ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर लागू हो गया है। उन्होंने लिखा था, “6 घंटे बाद सीजफायर शुरू होगा। पहले 12 घंटे ईरान और अगले 12 घंटे इजराइल हमला नहीं करेगा और इसके बाद युद्ध समाप्त माना जाएगा।”

इजराइली सेना ने ट्रम्प के बयान पर नहीं दी प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने ट्रम्प के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, ग्राउंड पर हालात ट्रम्प के दावे के उलट दिखाई दिए।

छह बार हमले, 11 से ज्यादा मिसाइलें दागी
इजराइली सेना के अनुसार, सोमवार को ईरान ने कुल छह बार इजराइल पर मिसाइल हमले किए। तीन हमलों में कुल 8 मिसाइलें इजराइल में आकर गिरीं। जबकि बाकी तीन हमलों में दागी गई मिसाइलें अभी रास्ते में हैं या इजराइली सीमा तक नहीं पहुंची हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक ईरान ने 11 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं, और सीजफायर की उम्मीदें फिलहाल धुंधली नजर आ रही हैं।

