Public Updates ( काजल तिवारी ) -: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSC) ने नए साल के पहले ही दिन वार्षिक परीक्षाओं से पहले 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श सत्र की शुरूआत कर दी है।
इस सत्र में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए विभिन्न उपकरणों और तकनीकों से लैस करने के उद्देश्य से मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया जाएगा। CBSC इस सत्र में आई.वी.आर.एस., पॉडकास्ट और टैली-काऊंसलिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा जिससे छात्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
CBSC की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सरकारी और निजी स्कूलों के कुल 65 प्रिंसीपल, प्रशिक्षित परामर्शदाता, विशेष अध्यापक, और मनोवैज्ञानिक स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के परीक्षा से संबधित तनाव को दूर करने में मदद करेंगे। इनमें से 52 व्यक्तियों का संबंध भारत से है, जबकि 13 काऊंसलर कुवैत, नेपाल, जापान, दोहा-कतर, ओमान (मस्कट) और संयुक्त अरब अमीरात (दुबई, शारजाह, रास-अल-खैमा) से हैं।
CBSC ने इस सत्र के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं को बोर्ड के आऊटरीच कार्यक्रम का हिस्सा बनाया है, जो विभिन्न विद्यार्थियों और स्कूलों के विशाल भौगोलिक नैटवर्क को पूरा करता है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में मदद करना है। सी.बी.एस.ई. ने एक टोल फ्री नंबर, 1800 11 8004, पर आई.वी.आर.एस. सुविधा भी शुरू की है जिससे छात्र/अभिभावक/हितधारक पहले से दर्ज उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।