जालंधर (Public Updates TV): महानगर जालंधर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में रहने वाले 33 वर्षीय इंदर अरोड़ा ने पत्नी, साले और शर्मा कार बाजार के मालिक दो भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास निगल लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार के मुताबिक, इंदर की शादी दो महीने पहले मंदीप कौर से हुई थी, लेकिन शादी के महज 10 दिन बाद ही पत्नी मायके चली गई और झगड़े के साथ-साथ धमकियां देने लगी। मृतक के पिता राजिंद्र कुमार के अनुसार, उसकी बहू मंदीप, उसका भाई विशाल, और कार बाजार मालिक रिंकू व बबलू शर्मा लगातार इंदर को धमकाते थे कि अगर उसने शादी का खर्च नहीं लौटाया तो उसे जान से मरवा देंगे।
ज़हर खाने के बाद इंदर ने खुद चारों का नाम लिया। थाना डिवीजन 5 के प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
मृतक के पिता ने बताया कि वह अमृतसर में खदर-भंडार की दुकान चलाता है। वह पत्नी के साथ घर में मौजूद था। इस दौरान उसकी पत्नी जैसे ही बेटे के कमरे में गई तो देखा बेटा इंदर अरोड़ा अपने कमरे में उल्लटियां कर रहा था।
जिसके बाद वह भागकर कमरे में पहुंचा और बेटे की हालत खराब देख उसने पड़ौसी सुरज चौहान की मदद से बेटे को कार में अस्पताल उपचार के लिए ले गए।
परिवार के अनुसार कार में बैठे इंदर ने बताया कि उसने अवतार रोड स्थित शर्मा कार बाजार के मालिकों रिंकू शर्मा व बबलू शर्मा तथा अपनी पत्नी मंदीप कौर और साले विशाल दोनों निवासी मक्खू जिला फिरोजपुर से दुखी होकर सल्फास की गोलियां खाई है।