Jalandhar News: जालंधर में देर रात तक बीयर बार और शराब ठेके खुले रहते हैं, जिससे आए दिन बीयर बार में झगड़े होते हैं। मॉडल टाउन में स्थित Deck 5 रेस्टोरेंट और बार के बाउंसर ने गुंडागर्दी की। डिनर करने आए एक परिवार के साथ देर रात बदतमीजी की गई।
ताजा मामला जालंधर के मॉडल टाउन में डेक 5 बियर बार और रेस्टोरेंट का है। जहां देर रात तक बियर बार खोल कर लोगों को बियर और शराब परोसी जाती है। इस दौरान डिनर करने आई फैमिली ने इसका विरोध किया तो वहां तैनात बाउंसर ने उनके साथ बदतमीज़ी की।
Advertisement
Advertisement