चोरी की शिकायत पर कार्रवाई न होने के कारण पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, एसएचओ बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे
जालंधर (Public Updates TV): महानगर जालंधर के फ्रेंड्स ऐवेन्यू एरिया में घर के लॉकर से सोने की 6 चूड़ियां और 60 हजार रुपए चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित महिला ने थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में रतनजीत कौर पत्नी स्व. कुलविंदर सिंह निवासी 74-ए फ्रेंड्स ऐवेन्यू जालंधर बताया कि मैंने घर के लॉकर में सोने की 6 चूड़ियां और 60 हजार रुपए रखे थे। उसने 28-04-2028 तक चूड़ियां पहनकर रखी हुई थी और 28-29 अप्रैल 2025 को ही 6 चूड़ियां उतारकर घर के लॉकर में रख दी।
लॉकर घर में ही है जिसकी दो चाबियां जो उसके ही पास रहतीं हैं। जब 6 जून 2025 को उसने अपने लॉकर को खोलकर देखा तो उसमें रखीं 6 सोने की चूड़ियां और 60 हजार रुपए गायब थे।
रतनजीत कौर ने कहा कि उसने काफी समय तक चूड़ियों और पैसे की तलाश की पर कहीं नहीं मिली। उन्हें शक है कि चूड़ियों और पैसों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। पुलिस जल्द जांच कर आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार करे और उसकी चूड़ियां और पैसे वापस दिलवाए।
थाना सात के प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि बीते दिन तरनजीत ने शिकायत दी थी कि उनके घर से सामान गायब हुआ है। उनके घर में मोहित और योगेश लकड़ी का काम किया था। शायद उन्होंने ही चोरी की है जिसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद मंगलवार को कुछ लोगों ने थाने में आकर कार्रवाई को लेकर हंगामा किया था लेकिन पुलिस किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपने तरीके से काम करेगी और जो गुनहगार होगा उसे सजा मिलेगी।