चंडीगढ़/तरनतारन (रोजाना भास्कर): पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। तरनतारण के रोडूपुर निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले पांच वर्षों से पाक खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था।
Advertisement
गगनदीप पर आरोप है कि वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की तैनाती और गतिविधियों की जानकारी ISI को भेज रहा था। उसके मोबाइल फोन से संवेदनशील जानकारियां और 20 से अधिक पाक एजेंटों के संपर्क मिले हैं।
आरोपी को पाकिस्तान से पैसे भी मिले थे। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
Advertisement