जालंधर (Public Updates TV): शहर की कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर के नेतृत्व में मई महीने के दौरान 14 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई फरार अपराधियों के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान का अहम पड़ाव साबित हुई है।
सीपी जालंधर ने बताया कि पीओ स्टाफ और विभिन्न थाना टीमों ने उन्नत निगरानी तकनीक, रणनीतिक योजना और समन्वित छापेमारी के जरिए इन अपराधियों को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए अपराधी विभिन्न संगीन मामलों में लंबे समय से वांछित थे।यह सफलता अप्रैल में 10 घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मिली है, जो पुलिस की लगातार सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा, “सिर्फ 30 दिनों में 14 अपराधियों की गिरफ्तारी हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। अपराधियों को यह साफ संदेश है कि कानून से बचना अब संभव नहीं।”जालंधर पुलिस ने भविष्य में भी ऐसे ही सख्त और योजनाबद्ध कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।