वाशिंगटन/नई दिल्ली (Public Updates TV): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर एक बड़ा और साफ संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच फिर से युद्ध होता है, तो अमेरिका किसी भी तरह का समझौता नहीं कराएगा। ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने गोलियों की बजाय व्यापार के जरिये दोनों देशों के बीच संभावित परमाणु युद्ध को टालने में मदद की। भारत और पाकिस्तान का युद्ध का लंबा इतिहास रहा है, जहां हर बार संघर्ष के बाद ही समझौता होता है। लेकिन इस बार हमने बिना हिंसा के, व्यापार के माध्यम से समाधान निकाला।”
ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कुछ समय पहले तक हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन अब स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई है। उन्होंने अपने प्रयासों को शांति बहाली की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इस पहल की चर्चा बहुत कम होती है, जबकि यह बेहदअहम है।