जालंधर (Public Updates TV): सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा के करीबी माने जाने वाले महेश मखीजा को विजिलेंस विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मखीजा को फगवाड़ा में उनके एक रिश्तेदार की फैक्टरी से दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद रात करीब 10:10 बजे विजिलेंस टीम ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।

Advertisement
कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के बीच लंबी बहस चली। विजिलेंस ने मखीजा के 7 दिन के रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने 4 दिन का रिमांड मंजूर किया। इसके बाद विजिलेंस की तीन गाड़ियों की टीम मखीजा के घर पहुंची और वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।

इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है और आगे की जांच को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Advertisement

