जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के सोढल चौक के पास एक साइकिल की दुकान में शुक्रवार को तेज धमाके से हड़कंप मच गया। यह धमाका दुकान में रखे कंप्रेसर के फटने से हुआ, जिससे दुकान की छत उड़ गई और कंप्रेसर करीब 15 फीट दूर जा गिरा। इतना ही नहीं, कंप्रेसर की मोटर पास के पेड़ पर लटकी मिली। गनीमत रही कि घटना के वक्त दुकानदार दुकान में मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दो गलियों दूर स्थित घरों में भी लोग दहशत में आ गए। कई लोगों को ऐसा लगा जैसे आसमान से कोई बम गिरा हो। सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार किसी काम से बाहर गया हुआ था और वह कंप्रेसर को चलते हुए ही छोड़ गया था। यही लापरवाही हादसे का कारण बन गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दुकानदार को करीब 50 से 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
इस हादसे ने दुकान संचालकों के लिए एक बार फिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के खतरों को उजागर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।