जालंधर (Public Updates TV): भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक रमन अरोड़ा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। पांच दिन के रिमांड की मियाद पूरी होने के बाद विजिलेंस टीम ने आज उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान विजिलेंस ने अदालत से 10 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन का रिमांड मंजूर किया है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान विजिलेंस ने खुलासा किया कि हर रोज़ नए लोग सामने आ रहे हैं, जो रमन अरोड़ा पर पैसे लेने या ठगने के आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में जांच का दायरा बढ़ाते हुए विजिलेंस ने अब रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा, समधी राजकुमार मदान और एक अन्य व्यक्ति मखीजा के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ एनओसी (लुकआउट सर्कुलर) भी जारी कर दी गई है ताकि ये देश छोड़कर फरार न हो सकें।
इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे अरोड़ा परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।