Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब में फिर कोरोना ने एक नए रूप वैरियंट JN.1 ने दस्तक दे दिया है , फिर से बड़ा खतरा मडरा रहा है सभी की ज़िंदगियों में इतिहास के पन्ने फिर से पलट सकते है | स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है | भीड़ भड़के स्थानों में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य |
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की है की भीड़ वाली जगह में मास्क लगाना अनिवार्य है | अपने हाथो को साबुन से धूलो, छीकते समय हैंकि की वरतो करो, अगर आपको स्वास के सम्बन्धी कोई भी परेशानी हो रही है, तो जल्द डॉ. के पास जाये और अपनी परेशानियों को बताए | किसी भी तरह की मेडिकल सलाह के लिए हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क करो |
अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही तो पहले आप मास्क लगाए ताकि आपसे वह खतना दूसरे इंसान तक न जा पाए , और तुरंत डॉ के पास जाये अगर आपको खांसी, बुखार, सांस की प्रॉब्लम हो तो | ताकि कोरोना जैसे हालात होने से बचा जा सके, और जैसे ही आप बाहर से आते हो तो पहले अपने कपड़ो को चेंज और मुँह- हाथ धुलने के बाद ही परिवार को मिले |