मुंबई एयरपोर्ट से विजिलेंस ने पकड़ा, तीन अन्य आरोपी भी हिरासत में
जालंधर (Public Updates TV): भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने उनके समधी राजू मदान सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राजू मदान परिवार सहित दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर विजिलेंस की टीम ने उसे काबू कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद ही मदान परिवार देश छोड़ने की योजना बना चुका था। राजू मदान और उसका बेटा पहले गुजरात के सूरत में एक रिश्तेदार के यहां छिपे हुए थे, जिनका वहां टेक्सटाइल कारोबार है। कुछ दिनों बाद पूरा परिवार भी वहां पहुंच गया था।
दुबई के सट्टेबाज से था सीधा संपर्क
जांच में सामने आया है कि राजू मदान का संपर्क दुबई में रह रहे एक कुख्यात सट्टेबाज से था। जानकारी के अनुसार, यह सट्टेबाज अपने निजी निवास पर मदान परिवार को शरण देने वाला था। बताया जा रहा है कि इस बुकी के रमन अरोड़ा और राजू मदान दोनों से करीबी संबंध हैं। अब यह सट्टेबाज भी जांच एजेंसियों के रडार पर है।
हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
राजू मदान की गिरफ्तारी के बाद अब कई बड़े लेन-देन और आर्थिक गड़बड़ियों के खुलासे की उम्मीद की जा रही है। विजिलेंस टीम सभी आरोपियों को जालंधर लेकर आ रही है, जहां उनसे पूछताछ के बाद मामले में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।