जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 13 किलो हेरोइन, दो अवैध हथियार, छह जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, तीन लग्जरी गाड़ियाँ और 22,000 रुपये ड्रग मनी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी दी कि 20 मई को फोकल प्वाइंट जालंधर के पास से शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा (निवासी लम्मा पिंड चौक, सिमरन एन्क्लेव) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 5 किलो हेरोइन और नकद 22,000 रुपये मिले। पूछताछ के दौरान शिवम से और 7 किलो हेरोइन तथा दो वाहन बरामद हुए। उसने अपने साथी की जानकारी भी पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने अमर नगर निवासी बरिंदर सिंह उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 1 किलो हेरोइन, दो अवैध .32 बोर के हथियार, छह जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन जब्त की गईं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शिवम सोढ़ी के खिलाफ पहले से तीन और बरिंदर सिंह के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीपी जालंधर ने स्पष्ट किया कि शहर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और पुलिस का नशे के खिलाफ रवैया पूरी तरह से “जीरो टॉलरेंस” पर आधारित है।
जालंधर पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।