कंपनी बाग चौक में बड़ा हादसा: तिरंगे का पोल गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
जालंधर (Public Updates TV): शाम करीब 6:30 बजे आई तेज आंधी और बारिश ने जालंधर में तबाही मचा दी। कंपनी बाग चौक में लगा तिरंगे का पोल तेज हवाओं के कारण टूटकर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर गिर पड़ा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बिजली सप्लाई ठप, पेड़ों के गिरने की कई घटनाएं
तेज आंधी के कारण पूरे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। अलग-अलग इलाकों से बिजली बंद होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। बिजली विभाग मौसम सामान्य होने के बाद सप्लाई बहाल करने की कोशिश करेगा।
जूडियो मॉल के बाहर गाड़ियों को भारी नुकसान
नामदेव चौक स्थित जूडियो मॉल में निर्माण कार्य के लिए लगाए गए लोहे के पाइप तेज हवाओं के कारण बाहर खड़ी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों पर गिर पड़े। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
प्रशासन की अपील: सुरक्षित स्थान पर ही रहें
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आंधी-तूफान रुकने तक जहां हैं वहीं रहें, ताकि किसी संभावित हादसे से बचा जा सके।
मौसम ने ली करवट: तापमान में गिरावट, राहत की फुहारें
लगातार हो रही बारिश के चलते बीते एक हफ्ते से चल रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है।
नुकसान का आंकलन रविवार को
शहर में हुए नुकसान का सही आंकलन रविवार सुबह किया जाएगा, क्योंकि बारिश अब भी लगातार जारी है।