निगम से जुड़े दस्तावेज़ घर से बरामद, रिश्तेदार भूमिगत
जालंधर (Public Updates TV): आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस टीम ने शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड की मांग करते हुए अधिकारियों ने कोर्ट से दस दिन का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल पांच दिन की मंजूरी दी।
पूरे दिन एसएसपी कार्यालय में रमन अरोड़ा से गहन पूछताछ की गई। इस दौरान उनके घर से नगर निगम से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए। मामले के तूल पकड़ते ही विधायक के करीबी रिश्तेदार और कुछ नजदीकी अधिकारी भूमिगत हो गए हैं या दूरी बनाने लगे हैं।
दिलचस्प बात यह रही कि पेशी के दौरान विधायक अरोड़ा तनावरहित दिखाई दिए और पूरे आत्मविश्वास के साथ कोर्ट में पेश हुए। उन्हें सुबह 11 बजे पेश किया जाना था, लेकिन देरी के चलते उन्हें दोपहर करीब 3 बजे कोर्ट ले जाया गया।
पूरे मामले पर शहर भर में चर्चाओं का दौर जारी है और अब अगली पूछताछ में उनकी संपत्तियों से जुड़े कई राज़ सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।