विधायक हों या अफसर सभी पर होगी कार्रवाई, सिस्टम को क्लीन करने का समय आ गया
चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति है और इसमें कोई भी व्यक्ति—चाहे वह अफसर हो या विधायक—बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार की दीमक ने सिस्टम को खोखला कर दिया है, अब इसे जड़ से खत्म करने का समय आ गया है।”
सीएम का सख्त संदेश: “हम अपना-पराया नहीं देखते, कार्रवाई तय है”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी किसी भी दोषी को राजनीतिक या व्यक्तिगत आधार पर नहीं देखती। चाहे वह पार्टी का सदस्य हो या कोई बाहरी, भ्रष्टाचार करने पर हर किसी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के सिस्टम के खिलाफ है।”
व्यापारियों से ब्लैकमेल नहीं चलेगा, करें शिकायत – मिलेगी कार्रवाई
सीएम मान ने छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी कागजी कमी निकालकर ब्लैकमेल करता है या पैसे की मांग करता है, तो वे तुरंत शिकायत करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।
“स्वर्ग-नरक यहीं है, चोरी के पुत्र जवान नहीं होते” – सीएम ने दी कड़ी चेतावनी
पंजाबी कहावत का जिक्र करते हुए सीएम मान ने कहा, “स्वर्ग और नरक यहीं हैं, और चोरी के पुत्र कभी जवान नहीं होते।” उन्होंने अधिकारियों और नेताओं को चेतावनी दी कि अब कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
रमन अरोड़ा की सुरक्षा वापस लेने के बाद लगाए जा रहे थे कयास
कुछ दिन पहले विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा हटाई गई थी। उनके साथ तैनात 12 पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया। अरोड़ा ने खुद इसकी पुष्टि की थी और कहा था, “मैं आम आदमी पार्टी का ईमानदार नेता हूं और सरकार का फैसला मुझे मंजूर है।” इसके बाद से राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि सरकार उन पर जल्द कोई कार्रवाई कर सकती है।