लुधियाना (Public Updates TV): पंजाब के लुधियाना के न्यू करतार नगर इलाके में बीती रात गायब हुई सात महीने की बच्ची दिव्यांशी को गुरुवार दोपहर एक खाली प्लॉट में सुरक्षित हालत में पाया गया। बच्ची को दीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे प्राथमिक उपचार और ऑक्सीजन दी जा रही है।
घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है, जब बच्ची अपनी मां मीत कौर के साथ सो रही थी। देर रात करीब साढ़े तीन बजे बच्ची की बड़ी बहन पीहू बेड से गिर गई और रोने लगी।
रोने की आवाज से मां की आंख खुली तो उसने देखा कि दिव्यांशी बिस्तर पर नहीं थी। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य जागे और पूरे इलाके में बच्ची की तलाश शुरू की गई, लेकिन रातभर उसका कुछ पता नहीं चला।
बच्ची के गायब होने की खबर सोशल मीडिया और लोकल मीडिया में फैलने के बाद मामला हाईलाइट हो गया। दोपहर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को घर के पीछे खाली प्लॉट में छोड़कर फरार हो गया।
CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध
इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच में तीन लोग बाल्टियों के साथ जाते हुए नजर आए हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर संदिग्धों की पहचान और पूरी घटना की सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश
घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक मासूम बच्ची को घर से कैसे उठाया गया और उसका क्या मकसद था। पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।
🔹 बच्ची की हालत स्थिर, डॉक्टरों की निगरानी में है
🔹 पुलिस की जांच जारी, अपहरण और साजिश दोनों एंगल पर पड़ताल
🔹 परिवार ने राहत की सांस ली, लेकिन सवाल अभी भी कायम