जालंधर (Public Updates TV): करतारपुर से विधायक बलकार सिंह, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बुधवार शाम पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित जालंधर में 21 नवंबर को पहुंचने वाले नगर कीर्तन के रूट का जायजा लिया।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित दौरा करते हुए विधायक, डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने प्रबंधों की समीक्षा करते हुए मौके पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
विधायक बलकार सिंह ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब सरकार द्वारा यादगारी समागम करवाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस को समर्पित विभिन्न नगर कीर्तन भी सजाए जा रहे है ,जिनमें से एक नगर कीर्तन 20 नवंबर को गुरदासपुर से शुरू होकर 21 नवंबर को जालंधर पहुंचेगा।
उन्होंने संगतों से नगर कीर्तन और शहीदी पुरब समागमों में श्रद्धापूर्वक बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गुरदासपुर से आने वाला नगर कीर्तन 21 नवंबर को कपूरथला से करतारपुर, बिधीपुर वाया सर्विस रोड (फ्लाईओवर के नीचे), बिधीपुर रेलवे क्रॉसिंग, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक होते हुए गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब पहुंचेगा, जहां नगर कीर्तन का विश्राम होगा।
उन्होंने बताया कि अगले दिन 22 नवंबर को नगर कीर्तन कपूरथला चौक से पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, डा. बी.आर. अंबेडकर चौक, गुरू नानक मिशन चौक, बी.एम.सी. चौक, लाडोवाली रोड, पी.ए.पी. चौक, रामा मंडी चौक से हवेली प्वाइंट से अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना होगा।
उन्होंने बताया कि गुरू नानक मिशन चौक पर नगर कीर्तन को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नगर कीर्तन का जालंधर में पहुंचने पर श्रद्धा और मर्यादा पूर्वक सत्कार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन के साथ आने वाली संगत के ठहराव और अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नगर कीर्तन के दौरान सुरक्षा, सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था और उचित पार्किंग के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब में नगर कीर्तन के विश्राम सहित अन्य प्रबंधों का भी जायजा लिया।
इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर, एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर और शायरी मल्होत्रा, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम जालंधर मंदीप कौर व सुमनदीप कौर तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

