युद्ध नशे के विरुद्ध : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी हासिल की, 2 गिरफ्तार
जालंधर (Public Updates TV): पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ कैंपेन के तहत, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए इंटरस्टेट ड्रग नेटवर्क में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे कमर्शियल क्वांटिटी में 205 ग्राम कोकीन, 2 किलो चरस, 20 ग्राम आईस, 22 ग्राम एलएसडी टैबलेट, 2 गैर-कानूनी हथियार और 5 जिंदा राउंड बरामद किए है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि यह ऑपरेशन पंजाब सरकार की तरफ से ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे खास कैंपेन के तहत किया गया और डीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) जयंत पुरी और एसीपी अमरबीर सिंह की देख-रेख में इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ जालंधर और उनकी टीम ने किया।

उन्होंने बताया कि 14.11.2025 को सीआईए स्टाफ जालंधर की टीम ड्रग तस्करों के बारे में सर्च ऑपरेशन के दौरान सर्विस लेन के पास मंदाकनी फार्म, जीटी रोड फगवाड़ा, जालंधर में मौजूद थी। इस दौरान शक के आधार पर दशमेश नगर, मॉडल हाउस जालंधर के रहने वाले एक युवक सागर बब्बर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से कुल 200 ग्राम कोकीन, 2 किलोग्राम चरस,
20 ग्राम आईस, 22 ग्राम एलएसडी, 22 ग्राम गोलियां और 1 पिस्तौल .32 बोर बरामद हुई। ऑपरेशन के दौरान, उसके साथी धर्मांशु उर्फ लव, जो बस्ती शेख, जालंधर का रहने वाला है, को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 5 ग्राम कोकीन और 1 रिवॉल्वर .32 बोर के साथ 5 ज़िंदा राउंड बरामद किए गए।
आरोपी के खिलाफ़ पुलिस स्टेशन रामा मंडी में सेक्शन 21, 61, 85 NDPS एक्ट, गंभीर अपराध 20,22,29 NDPS एक्ट और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस नंबर 329 तारीख 14-11-2025 दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी सागर बब्बर के खिलाफ़ सुंदर नगर (हिमाचल प्रदेश) और खरड़ (मोहाली) में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 केस पहले ही दर्ज है, जबकि धर्मांशु उर्फ लव के खिलाफ़ पुलिस स्टेशन कुराली, मोहाली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर है और उनसे पूछताछ जारी है, ताकि उनके आगे और पीछे के लिंकेज के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और इस पूरे ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

