चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में किसानों ने आज दोपहर 1 से 3 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। इससे पहले ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई किसान नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया।

लुधियाना, जालंधर, अमृतसर समेत 19 जिलों में कुल 26 स्थानों पर किसान पटरियों पर बैठकर विरोध करेंगे। रेलवे ने भी एहतियातन कई ट्रेनों को रोकने, टर्मिनेट या रद्द करने की तैयारी कर ली है, जिससे यात्रियों को दिक्कत हो सकती है।
किसानों की मांग है कि बिजली संशोधन बिल-2025 वापस लिया जाए, प्रीपेड बिजली मीटर हटाए जाएं और सरकारी जमीनों की बिक्री पर रोक लगाई जाए। किसान संगठनों का कहना है कि यह आंदोलन किसानों-मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए जरूरी है।
#PunjabNews #RailRoko #FarmersProtest #KisanAndolan #Ludhiana #Jalandhar #Amritsar #PunjabUpdates #BreakingNews #KisanMazdoorMorcha

