चंडीगढ़ (Public Updates TV): ब्लॉक लुधियाना-2 में सामने आए ₹120.87 करोड़ के बड़े घोटाले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाते हुए पंजाब सरकार, पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध और संबंधित विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
यह घोटाला उस वक्त उजागर हुआ जब पंचायत अधिकारी नवदीप कौर ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तत्कालीन डायरेक्टर शामलात सेल जगविंदर सिंह संधू (अब सेवानिवृत्त) को सौंपी। फाइनल रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई, लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया कि पांच ग्राम पंचायतों का रिकॉर्ड गायब है।
याचिकाकर्ता के अनुसार, गांव सलेमपुर, सेखेवाल, सेलकियाना, बौकड़ गुजरां, धनानसू और कड़ियाणा खुर्द में भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई है। इन गांवों का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड पंचायत सचिव बग्गा सिंह और निलंबित अधिकारी जशनदीप चंदेल ने जानबूझकर खुर्द-बुर्द कर दिया।
पंचायत मंत्री और अन्य विभागीय अफसरों को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे मजबूर होकर याचिकाकर्ता गिल ने हाईकोर्ट का रुख किया।
याचिकाकर्ता के वकील दीपक नायर ने कोर्ट में बताया कि इस घोटाले को उजागर करने के कारण याची और उसके परिवार को जान का खतरा है। इस पर हाईकोर्ट ने प्रशासन को याची की सुरक्षा की जांच कर कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
अब अदालत इस पूरे मामले की अगली सुनवाई में सरकार और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जवाब मांगेगी।