जालंधर(Admin) इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा को बदल कर पंजाब सरकार ने वरिष्ठ आम आदमी पार्टी की दोआबा सचिव व जालंधर कैंट इंचार्ज राजविंदर कौर थियारा को यह जिम्मेवारी दी है।
Advertisement
इस खुशी के मौके पर मशहूर समाज सेवक दीपक मित्तल ने अपने साथियों के साथ जाकर केक काटा और उनको बधाई दी | और दीपक मित्तल ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि राजविंदर कौर जी एक ईमानदार इंसान है इन्होंने आम आदमी पार्टी का मुकाम ऊपर लेकर जाने के लिए दिन रात मेहनत की है और हमेशा हर वर्कर और हर इंसान के सुख-दुख में शामिल होते हैं |
दीपक मित्तल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं की राजविंदर थियारा मैडम जी ऐसे ही बड़े-बड़े मुकाम हासिल करते रहे |
Advertisement