जालंधर (Public Updates TV): इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां क्रिश्चियन समुदाय ने भावनाएं आहत करने का आरोप लगा बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाहके खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। शिकायत में पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट धार्मिक विंग का प्रदेश अध्यक्ष और ह्यूमन केयर वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर पास्टर गौरव मसीह गिल निवासी सेंट एंड्रयू चर्च शिव एन्क्लेव, दीप नगर जालंधर कैंट ने कहा कि वेलवेट फ्लो गाने में गलत शब्दावली इस्तेमाल की गई है।
उन्होंने कहा कि मैं अपने घर पर बैठा था तभी मेरे एक मित्र का फोन आया कि मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि बॉलीवुड गायक-रैपर बादशाह का एक गाना (वैल्वेट फ्लो) रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने बोलों के माध्यम से पवित्र बाइबल और ईसाई समुदाय के चर्च का दुरुपयोग किया है। जब मैंने यह गाना देखा, जिसमें बादशाह ने गाया था कि मैं चर्च में घर पर हूं और मेरे हाथ में पासपोर्ट है, जैसे घर पर बैठकर बाइबल पढ़ना, तो मैं ऊब गया।
समीक्षा ने किस तरह के प्रतिद्वंद्वी की बात की है, जिसके बारे में यह बात कही गई है कि मैं घर पर हूं और बोर हो रहा हूं। मैं अपने शत्रुओं को चुनौती दे रहा हूँ, जिनके कारण चर्च का पवित्र स्थान भय और भय का स्थान बन गया है। यह पूरा गाना अश्लील शब्दों से भरा हुआ है। इस गाने में आपत्तिजनक शब्द हैं।
मैं और मेरा पूरा संगठन मांग करता है कि गायक बादशाह और उनके साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं/धर्मनिरपेक्षता को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए। इस गाने को तुरंत सोशल मीडिया से हटाया जाए।