जालंधर (Admin)। एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देश पर जालंधर ग्रामीण की भोगपुर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों से 4 किलो 200 ग्राम अफ़ीम बरामद की। एसएसपी (SSP) जालंधर हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस सरकार और डीजीपी पंजाब के दिशानिर्देशों पर एसपी इन्वेस्टिगेशन सरबजीत राय और डीएसपी आदमपुर कुलवंत सिंह की देखरेख में थाना भोगपुर के एसएचओ रविंदर कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ अड्डा लादरा बहाद घोड़ावाही में नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 4 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना भोगपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान वसीम पुत्र अलाउद्दीन और रफीक पुत्र अलाउद्दीन निवासी फाजिलपुर जिला सुजानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई हैं और ढाबा चलाते हैं। सप्लाई के लिए भोगपुर इलाके में आए थे और होशियारपुर की तरफ जा रहे थे। प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से कम समय में बड़ी मात्रा में पैसा कमाने की कोशिश कर रहा था। ये दोनों आरोपी सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हुए अफीम की बड़ी खेप सप्लाई करते थे और पंजाब के अलग-अलग स्थानों में जाकर मादक पदार्थ बेचते थे।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की वजह से किसी को उन पर शक नहीं हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है, जिसके तहत आरोपियों के आगे-पीछे के लिंक तलाशे जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी और गहनता से पूछताछ की जाएगी।