जालंधर ( Public Updates) जालंधर से एक बड़ी खबर आ रही है की जालंधर आदर्श नगर मे मशहूर कंपनी Syal Group Of Companies पर किसी व्यक्ति द्वारा आज से 17 साल पहले केस दर्ज करवा दिया गया था जिसमे Syal Group Of Companies के सभी Directors के खिलाफ ये केस 17 साल तक चला जिसका अब फैसला आ चुका है जिसमे Syal Group Of Companies के Directors की जीत हुई है | और यह जीत उनको Advocate Dharshan Singh Dyal,
Advocate Ravish Malhotra,
Advocate Mandeep Sachdeva के द्वारा मिली है |
जिसके बारे जब Syal Group Of Companies के पूर्व Director Sumit Syal से बात की गयी तो उन्होने बताया की हमारे पिता जी के देहांत के बाद मेरे भाइयों Varun Syal और Karan Syal ने जिनके पास Bank खातो की Signatory भी नही थी और हमने फिर भी उन्होने निवेशकों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए Syal Group Of Companies की सारी Companies को खुद High Court जाकर Liquidation के लिये Application दी थी मगर कुछ लोगो ने अपनी पावर का फायदा उठाकर यह केस सिर्फ हमारी हिरासमेंट करने के लिए किया गया था और हमे अदालत पर पुरा भरोसा था की जीत सच की ही होगी चाहे ही हमे इंसाफ मिलने मे ज्यादा समय लग गया पर हमे और हमारे परिवार को यह खुशी है की जो दाग हमारे परिवार पर लगाने की कोशिश उस व्यक्ति द्वारा 17 साल पहले की गयी थी वो दाग आज साफ हो गया है |
जो हमारा नाम खराब किया गया था वो नाम आज हमे फिर से वापिस मिला है जिससे हमारे करीबियों मे भी काफी खुशी का माहौल है | क्यूंकि Syal Group Of Companies ने ना तो कभी किसी के साथ धोखा किया है ना ही कभी करने का सोचा है | हम एक स्वच्छ शवी के लोग है हमे हर एक इन्सान की भावनाओ की कदर है |
और मै एक बार फिर सब अपने करीब परिवारों और दोस्तो का धन्यवाद करता हू जो हमारे बुरे समय मे हमारे साथ रहे है |