पब्लिक अपडेट्स, जालंधर।
Jalandhar News: जालंधर में गुलाब देवी रोड पर निकट नहर वाली रोड के पास अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई है। जबकि इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से की गई थी। आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से की थी।
Advertisement
अब आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत नए कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से की है। करणप्रीत सिंह के मुताबिक गुलाब देवी रोड के पास नहर वाली रोड पर अवैध रूप से कई कामर्शियल इमारत बन गई हैं। इससे नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। इसमें बिल्डिंग ब्रांच के ही कई मुलाजिम की सांठगांठ है।
करणप्रीत सिंह ने कहा कि नहर वाली रोड पर एक के बाद कई अवैध इमारतें बन गई हैं। उन्होंने कहा कि इस इलाके की एटीपी और इंस्पेक्टर के कामों की जांच करवाई जाए।
Advertisement