लोकसभा के उपचुनाव की आड़ में शहर में अवैध निर्माण फिर से जोर पकड़ लिया है। जालंधर सैंट्रल हलके के गुरुनानक पुरा, भारत नगर, बशीरपुरा और कमल विहार इलाके में एक के बाद कई कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं। इनमें ज्यादातर दुकानें अवैध रूप से बन रही हैं।
Advertisement
बशीरपुरा से कमल विहार फाटक होते हुए चौगिट्टी को जाती मेन रोड पर भारत नगर मार्केट में अवैध रूप से कई दुकानें बन रही हैं। यहां सैनी सीमेंट स्टोर के पास करीब 10 दुकानें बन गई हैं। अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर अभी तक कोई कार्ऱवाई नहीं की गई, जबकि इनकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई है।
Advertisement