श्रीनगर/पंजाब (Public Updates TV): श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा छेवीं पातशाही में आयोजित कीर्तन दरबार में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्रद्धा भेंट करते हुए सिख संगत के साथ भाग लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, आप नेता दीपक बाली और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल ने संगत को संबोधित करते हुए गुरु साहिब के प्रेम, शांति, धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता के संदेश को जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस ऐतिहासिक अवसर को पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किए हैं।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान भारत के इतिहास का ऐसा अध्याय है जिसने सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा का नया मार्ग दिखाया।

उन्होंने पंडित कृपा राम जी का स्मरण करते हुए बताया कि कश्मीरी पंडितों ने उनके नेतृत्व में गुरु साहिब से धर्म की रक्षा के लिए सहायता मांगी थी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि श्रीनगर से निकाले जा रहे नगर कीर्तन में कश्मीरी पंडितों की भागीदारी भाईचारे और सद्भाव की अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान सिर्फ एक धर्म के लिए नहीं, बल्कि समूचे मानव समाज के लिए था।

उन्होंने आगे कहा कि गुरु साहिब की शहादत के 24 साल बाद वर्ष 1699 में खालसा पंथ का उदय हुआ, जिसने दृढ़ संकल्प और साहस की नई परंपरा स्थापित की।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि गुरु साहिबानों से मिला साहस और बलिदान की भावना पंजाबियों की पहचान है और हम अपनी महान विरासत पर गर्व करते हैं।

#SikhVirasat #KirtanDarbar #BhagwantMann #ArvindKejriwal #SrinagarEvent #KhalsaPanth #GuruTeghBahadurJi #HumanityAndHarmony #GuruTegBahadur350Years #PunjabCM

