26/03/2023 ( एडमिन ) जालंधर में जल्द ही लोकसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं इससे पहले जगबीर बराड़ जो कि जालंधर कैंट से विधायक रह चुके हैं को आप ज्वाइन करवाई गई है ।खास बात यह रही कि जॉइनिंग में आप के विधायक शीतल अंगूराल को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फ्रंट फुट पर रखा है । आपको बता दें कि उपचुनाव के कारण जालंधर में सियासत गरमाई हुई है इस समय आम आदमी पार्टी के पास जालंधर में SC नेता के रूप में शीतल गुलाल एक फायरब्रांड लीडर के रूप में उभर रहे हैं। हालांकि शीतल खुलकर इस बात से इंकार कर रहे हैं कि वह या उनका परिवार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि यदि पार्टी जिम्मेवारी लगाएगी तो वह सबसे आगे खड़े हैं और यह सीट हर हाल में आम आदमी पार्टी ही जीतेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जगबीर बराड़ को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवा दी है इस मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला लीडर राजविंदर कौर भी मौजूद रही। यहां बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से लोकसभा उपचुनाव में विधायक शीतल अंगूराल के भाई राजन अंगूराल को लड़वाने की चर्चा चल रही है इस बीच जिस तरीके से इस बड़ी जॉइनिंग में सीएम भगवंत मान ने शीतल अंगूराल को अपने साथ रखा है उससे यह चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं कि हो सकता है लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अंगुराल परिवार पर ही दांव खेले.
Advertisement
Advertisement
अकाली दल को बड़ा झटका, आप के हुये पूर्व विधायक जगबीर बराड , सीएम भगवंत मान ने विधायक शीतल की मौजूदगी में पूर्व विधायक जगबीर बराड़ को ज्वाइन करवाई आप , क्या अंगुराल परिवार पर दांव खेलने की तैयारी में है आप !
Follow Us
Advertisement
Related Posts
Advertisement