21जून2022 जालंधर में चोरी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ लोग पहले घरों के बाहर रेकी करते हैं उसके बाद चोरी को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के शक्ति नगर से सामने आया है। जहां पर 2 महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर काम मांगा गया, उसके बाद जब एक परिवार ने उन्हें घर में काम करने के लिए रखा तो उन्होंने मौका पाते ही करीब 50 से 60 तोला सोने की चोरी कर वहां से फरार हो गयी। इस पर घर के मालिक नरेश कुमार ने बताया कि 2 महिलाओं को कुछ दिन पहले ही घर पर काम करने के लिए रखा था और उनके द्वारा आज करीब 50 से 60 तो ले सोने की चोरी कर ली गई। हमें घटना का करीब 11:00 बजे पता चला और पता चलते ही हमने पुलिस को सूचित किया और पुलिस करीब 1:30 से 2 घंटा बाद यहां पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही ,उधर मौके पर पहुंचे थाना 4 के प्रभारी कमलजीत सिंह की तरफ से सीसीटीवी को देखा जा रहा है और उन्होंने उन 2 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
