नई दिल्ली: मैदान पर कई बार ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती है. जो खिलाड़ी के मौत का कारण बन जाती है. अल्जीरिया में फुटबॉल मैच के दौरान एक घातक खिलाड़ी की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. वह घरेलू सेकेंड डिवीजन का मैच खेल रहे थे. इस दौरान वह गिर पड़े और ये दुर्घटना घट गई.
national

बैटिंग ऑर्डर ही पंजाब किंग्स की ताकत:कोलकाता से मुकाबला, जिसे PBKS से मैच हारी RCB ने हराया; KKR पर रहेगा दबाब

हरभजन सिंह को बड़ी जम्मेदारी देगी पंजाब सरकार!:स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान देने के साथ भेज सकती है राज्यसभा, पहले फैली थी राजनीति में आने की चर्चा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट,शेन वॉर्न के नाम पर होगा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्टैंड
अल्जीरिया में लीग-2 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमें Mouloudia Saida और ASM Oran क्लब के बीच शनिवार को मुकाबला हो रहा था. इस दौरान सोफियाने लौकर की अपने टीम के ही गोलकीपर से टक्कर हो गई , जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही वो मैदान पर दोबारा खेलने के लिए आ गए थे.
अल्जीरिया के फुटबॉलर सोफियाने लौकर जब मैदान पर खेलने आए थे. उसके 10 मिनट बाद ही वो अचानक से गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि लौकर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. Sofiane Loukar की उम्र महज 28 साल ही थी. वो Mouloudia Saida के खिलाड़ी थे और सोफियाने अपनी टीम के कैप्टन भी थे. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद