मोहाली 24 फरवरी 2022 (यशिका जेठी) : ड्रग्स केस में फंसे वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को मोहाली कोर्ट ने 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस मामले में वकील अर्शदीप सिंह कलेर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानते हुए मजीठिया ने आज सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि सियासी बदला खोरी के तहत 16 साल पुराने बंद पड़े केस में झूठा पर्चा कांग्रेस सरकार ने किया है। कोर्ट का आदेश मानते हुए मजीठिया 3 बार एसआईटी के समक्ष भी पेश हुए हैं। हमें कोर्ट के न्याय पर पूरा भरोसा है।