- जालंधर (ब्यूरो) जैसे जैसे चुनाव की तारिक नजदीक आती जा रही है हर उम्मीदवार की तरफ से चुनाव प्रचार तेज किया जा रहा है। पर जालंधर सेंट्रल में कुछ अलग ही तरह का प्रचार किया जा रहा है लोगो के अनुसार यहा पर डोर टू डोर के दौरान जालंधर सेंट्रल के कांग्रेस उम्मीदवार बेरी की तरफ से लोगो को लुबानें के लिए पैसे दिए जा रहे है और लगातार चुनाव नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है जल्दी ही जानता के सामने लाई जाएगी डोर टू डोर की पूरी वीडियो जिसमे बांट रहे कांग्रेस के बेरी लोगो को पैसे। वीडियो के बाद देखना होगा कि क्या होगी इनपर कोई कार्यवाही।
