-
अमृतसर 21 मार्च 2022( प्रियंका) पंजाब में अमृतसर जिला स्थित श्री दरबार साहिब में आज अरदास के बाद सोने की धुलाई और सफाई का कार्य शुरू हो गया। यह सेवा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भाई महिंदर सिंह मुखी गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिंघम को प्रदान की गई है। इस अवसर पर ज्ञानी जगतार सिंह, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के प्रधान ग्रंथी, एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष, निष्काम सेवक जत्थे के भाई इंद्रजीत सिंह सहित प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।
वहीं इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पवित्र तीर्थ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में सोने की सफाई और रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बारिश और प्रदूषण के कारण समय के साथ सोने की चमक कम होती जाती है, जिससे सफाई जरूरी हो जाती है। इस बार कोरोना के चलते करीब 2 साल की अवधि के बाद यह सेवा की गई है। यह सेवा गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था द्वारा की जाती है।
एसजीपीसी अध्यक्ष ने गुरु नानक निष्काम सेवक जत्थे के भक्तों को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि वे इसी तरह गुरु घर की सेवा करते रहेंगे। गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिंघम के एक सेवक भाई इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जत्थे ने 1995 से 1999 तक पहली बार पत्रों की सेवा शुरू की गई थी और तब से वे सोने की धुलाई में लगे हुए हैं। यह सेवा करीब 10-12 दिनों तक जारी रहेगी, जिसके तहत मंदिर के बाहरी हिस्से पर लगे सोने को प्राकृतिक रूप से धोया जाएगा।
सोने को धोने के लिए पानी और नींबू के रस को उबालकर इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बहुत ही प्राकृतिक तरीका है और इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है। ज्ञात रहे कि इससे पहले जत्थे ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के इंटीरियर को जरूरत के मुताबिक सोने की पत्ती और इनेमल वर्क से रिपेयर करने का काम भी शुरू कर दिया है।
Category: Amritsar
टूरिस्ट के साथ फ्रैंडली होने की तैयारी:बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक चलान नहीं काटेगी ट्रेफिक पुलिस, गलती करने पर समझा कर छोड़ेगी
- पंजाब पुलिस अब अमृतसर आने वाले टूरिस्ट के साथ अपने रवैये को बदलने की तैयारी में है। ट्रेफिक पुलिस ने आदेश जारी कर दिए हैं कि अब बाहरी नंबर की गाड़ियों के चालकों को परेशान ना किया जाए। इतना ही नहीं अगर कोई चालक गलती करता है तो उसे उसकी गलती समझाकर छोड़ दिया जाए।पंजाब पुलिस हाई कमान ने निचले स्तर तक अपने इस आदेश को पहुंचा भी दिया है। जानकारी के अनुसार इन आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि अमृतसर में आने वाले टूरिस्ट को परेशान ना किया जाए। खासकर जब टूरिस्ट गोल्डन टैंपल या दुर्ग्याणा मंदिर जा रहा हो, तो उसे रोका भी ना जाए। अगर कोई बाहरी नंबर की गाड़ी गलती करती नजर आती है तो उस गाड़ी का चालान ना किया जाए या तंग ना किया जाए। उन्हें उनकी गलती समझा कर जाने दिया जाए
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इतना ही नहीं, सभी ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को इसका संदेश भेजा जा चुका है। अगर किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत आलाधिकारियों के पास पहुंचती है तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। ऐसा शहर में टूरिस्ट की संख्या को बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है
टूरिस्ट के साथ फ्रैंडली होने की तैयारी:बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक चलान नहीं काटेगी ट्रेफिक पुलिस, गलती करने पर समझा कर छोड़ेगी